ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शनि-रविवार की मध्यरात्रि को संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नम्बर की कार कुठार कलां के पास पहुँचने पर सड़क किनारे लगे खम्बे से टकराने के बाद खेतों में पलट गई। कार की खंबे से टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ भागे। लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार को सीधा किया, वही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। घटना के वक्त कार में 5 लोग सवार थे जिनमें से दो ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए क्षतिग्रस्त कार को काटना पड़ा। हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमन जसवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि हादसे में घायल कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को ऊना अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान तीनो की मौत हो गई। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस में सभी शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3