ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शनि-रविवार की मध्यरात्रि को संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नम्बर की कार कुठार कलां के पास पहुँचने पर सड़क किनारे लगे खम्बे से टकराने के बाद खेतों में पलट गई। कार की खंबे से टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ भागे। लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार को सीधा किया, वही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। घटना के वक्त कार में 5 लोग सवार थे जिनमें से दो ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए क्षतिग्रस्त कार को काटना पड़ा। हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमन जसवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि हादसे में घायल कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को ऊना अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान तीनो की मौत हो गई। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस में सभी शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9