Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
    • रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
    • सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
    • समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
    • नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
    • सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Thursday, May 15
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»सिरमौर»डा. बिन्दल ने नवसृजित बिक्रमबाग-देवनी पटवार सकर्ल का किया उद्घाटन
    सिरमौर

    डा. बिन्दल ने नवसृजित बिक्रमबाग-देवनी पटवार सकर्ल का किया उद्घाटन

    By Himachal VartaSeptember 11, 2022
    Facebook WhatsApp
    नाहन  (हिमाचल वार्ता न्यूज):-विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा डा. राजीव बिन्दल आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के बिक्रमबाग और देवनी पंचायतों के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। प्रवास के दौरान डा. बिन्दल ने नव सृजित बिक्रमबाग-देवनी पटवार सर्कल का उद्घाटन किया। उन्होंने कैड परियोजना के तहत निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना मंडेरवा, उठाउ सिंचाई योजना बेला, उठाउ सिंचाई योजना खैरवाला और बहाव सिंचाई योजना बिक्रमबाग का शिलान्यास भी किया।
    डा. बिन्दल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि बिक्रमबाग और देवनी दोनों पंचायतें मारकंडा नदी के दोनों ओर बसी हैं जो कि पूर्व में एक ही पंचायत थी। उन्होंने कहा कि नदी नालों से पटी पड़ी यह पंचायतें पिछले 60 सालों से विकास को तरस रही थी। बरसात के दिनों में टापू में तबदील हो जाने वाले गांव में बसने वाले लोग सडकों व पुलों का इंतजार करते रहते थे। गर्मियों में पीने के पानी की समस्याओं से लोग जूझते थे, पानी की भरमार होते हुए भी लोगों के खेत सिंचाई के पानी से महरूम रहे। यहां के हालात बहुत कठिन थे।

    उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से इस इलाके का भाग्य परिर्वतन होना शुरू हुआ। बिक्रमबाग देवनी सड़क पर मारकंडा नदी पर आर-पार जाने के लिए पहला पुल 9 करोड़ रुपये की लागत से बना। खैरी नाले का पुल 3 करोड़ रुपये की लागत से लगा, खैरवाला ढाकवाला को पक्की सड़क मिली और काला आम सुकेती होते हुए खजूरना सड़क को नया रूप दे कर उस पर बसें चली। यह है सबसे बड़ी इलाके के विकास की कहानी, अनेक छोटे बड़े पुलों व सड़के बनने से इलाका टापू की श्रेणी से बाहर आने लगा।

    उन्होंने कहा कि 4 करोड़ रुपये की लागत से मंडेरवा का पुल बन रहा है और 2.50 करोड़ रुपये की लागत से पथराला का खाला का पुल का निर्माण किया जाएगा। डा. बिन्दल ने कहा कि उनका अगला प्रयास क्षेत्र में पीने का पानी उपलब्ध करवाना था। पीने के पानी के लिए अनेक टयूब वैल टयूबलर लगाए गए हैं। हाल ही में बड़े-बडे 3 परकोलेशन वैल लगाए गए हैं जिनका कार्य पूर्ण होने पर इलाके को बारह माह स्वच्छ एवं पूरा पीने का पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति 3 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। डा. बिन्दल ने कहा कि हमने किसान के खेत को पानी देने का नवीन प्रयास शुरू किया गया है।

    मारकंडा नदी से निकलने वाली कूहल सिंचाई योजना हर साल धवस्त हो जाती है व महीनों महीने लोगों को इसकी रिपेयर का इंतजार करना पड़ता है किन्तु अब 2 करोड़ रुपये की लागत से इसका नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेला गांव व आसपास के क्षेत्र सिंचाई से महरूम थे। उन्होंने अपनी विधायक निधि से एक छोटी सिंचाई योजना बनाई। आज बेला क्षेत्र को 2 करोड़ रुपये की लागत की सिंचाई योजना दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खैरवाला-ढाकवाला क्षेत्र की सिंचाई योजना का नवीनीकरण करने हेतु लगभग दो करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे, जिसका आज शिलान्यास हुआ है।

    डा. बिन्दल ने कहा कि देवनी की सिंचाई योजना पर दो चरणों में 60 लाख रुपये, खदरी की सिचाई योजना पर 40 लाख रुपये, खेड़ा की सिंचाई योजना पर 40 लाख रुपये डांडीपुर-कौंथरों की सिंचाई योजना पर लगभग 30 लाख रुपये वर्तमान सरकार के इन चार वर्षों में खर्च किए गए हैं। डा. बिन्दल ने कहा कि इलाके के लोगों को पटवारी के कामों के लिए मोगीनंद जाना पड़ता था उन्हें कई-कई दिन चक्कर काटने पड़ते थे, आज नया पटवार सर्कल बिक्रमबाग देवनी का खोला गया है जिससे गरीब आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
    • रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
    • सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
    • समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
    • नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.