नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):-नाहन-शिमला रोड पर बस और ट्रक में टक्कर हो जाने के कारण लंबा जाम लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक लोक निर्माण विभाग का था जो नाहन की ओर जा रहा था तो वही निजी बस शिमला की ओर जा रही थी। यशवंत चौक से मात्र 300 मीटर की दूरी पर एक दूसरे से पास लेते हुए इनमें टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क पर ही खड़े हो गए। जिसके चलते बिरोजा फैक्ट्री तक लंबा जाम लग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दोनों वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का मुख्य कारण सड़क के किनारे खड़े वाहन बने। हालांकि, शहर में नगर प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पार्किंग बनाई गई है बावजूद इसके लोग अवैध रूप से सड़क के किनारे अपने वाहन खड़े कर देते हैं। ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से इनके चालान भी करती है बावजूद इसके लोग सड़क के किनारे वाहन खड़े करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
नाहन से बिरोजा फैक्ट्री तक यह एनएच काफी संकीर्ण भी है जिसकी बड़ी वजह सड़क के दोनों ओर लोगों के मकान हैं। हैरानी तो इस बात की है कि लोगों के द्वारा अधिकतर घर सड़क की कंट्रोल विडथ में ही बनाए गए हैं। ऐसे में भारी वाहन चालकों को अक्सर भारी परेशानी से गुजरना पड़ता है। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। करीब 1 घंटे के बाद इस लंबे जाम को खुलवाया गया। इस दुर्घटना में वाहनों को नुक्सान हुआ है जबकि किसी को चोट आदि नहीं लगी है।