पांवटा साहिब (हिमाचल वार्ता न्यूज):-जिला सिरमौर की पांवटा पुलिस लगातार नशे और अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही कर रही है। इसी कार्यवाही के तहत पुलिस ने एक चिकन की दुकान से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक दुकानदार चिकन बेचने के साथ-साथ अवैध कच्ची शराब बेचने का धंधा करता है।
इसके बाद पुलिस ने गांव खारा, पांवटा साहिब निवासी एक व्यक्ति गंगूवाला की चिकन शॉप में दबिश दी। दुकान की तलाशी लेने पर दुकान से एक रबर ट्यूब में भरी 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद हुई।
मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल करते हुए कहा कि सिरमौर में नशे का और अवैध शराब का कारोबार करने वालो को बिलकुल भी बख्शा नही जायेगा।