नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):-जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने यहां बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 में प्रयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (एम-3 ईवीएम) जन साधारण के प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु जिला सिरमौर के समस्त रिटर्निग ऑफिसर (एसडीएम) को प्रदान की गई हैं। सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जाकर इस बारे में लोगों को जारूगरूक करेंगे।
इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्यालय जिला सिरमौर स्थित नाहन में ईवीएम मनीशें आम जनता के प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु उपलब्ध करवाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के समस्त नागरिकों, राजनीतिक दलों, युवक मंडलों, महिला मंडलों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों एवं युवाओं से आह्वान किया हैं कि ईवीएम के प्रति जागरूक होने हेतु सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीएम) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित नाहन में स्थापित ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र पर जाकर ईवीएम मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त के अलावा समस्त रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ईवीएम/वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में उनके कार्यालय में जाकर संपर्क किया जा सकता है।