सोलन : कालका शिमला हाईवे पर सोलन के कोटी में एक सेब से लोडेड पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह कोटी में तीखे मोड़ पर एक अप्लाइड नंबर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई, जिससे पिकअप का चालक उसी में फंस गया और बेहोश हो गया जिसे दूसरे वाहन चालकों ने गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस व फोर लाइन की हेल्पलाइन सर्विस को फोन करके सूचित किया गया।
मौके पर से गुज़र रहे एक गाड़ी चालक ने बताया कि, कोटी के समीप जब उन्होंने देखा की एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। तो उन्होंने मौके पर 108 एम्बुलेंस और NHAI को इस बारे में सूचित किया। लेकिन 108 एम्बुलेंस कॉल सेंटर ने फ़ोन ही नहीं उठाया। इतने समय में तो आदमी की जान तक जा सकती थी। आनन-फानन चालक को अस्पताल ले जाया गया।