सोलन (हिमाचल वार्ता न्यूज)बारिश की कोमल सी बूंदों के बीच हिमाचल उत्सव की चौथी सास्कृतिक संध्या में रंग रौशनी और हुनर का सफर निर्बाध जारी रहा। चौथी संध्या में पहाड़ी गायक सुरेश शर्मा और प्रदीप शर्मा ने अपनी नाटियों से ग्रांउड में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया तो वहीं गायिका राखी गौतम के सुरीले नग्मों से बारिश की पड़ती बूंदों का एहसास सुखद हो गया। इनसे पहले सोलन के कलाकार सोनू भारद्वाज ने जबदस्त गायकी पेश कर सभी को अपना मुरीद बना लिया। सोलन में संगीत स्कूल चलाने वाले संगीत गुरू कैलाश शर्मा का कार्यक्रम भी खूब सराहा गया।
चौथी संध्या में मुख्यतिथि के तौर पर स्टेट एक्साइज व टैक्स विभाग के डीसी श्री देव प्रकाश खाची और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सुंगधा अपार्टमेंटस के एमडी राजीव चोपड़ा मौजूद थे। मुख्यतिथि के साथ उनकी धर्मपत्नी कृष्णा प्रकाश खाची और उनकी बेटी भी मौजूद थी। संध्या में स्टेट एक्साइज विभाग के सहायक आयुक्त मनोज घारू, गोपाल शर्मा, अर्पूव चंदेल के साथ अधिकारी लायक राम चांस्टा, राकेश भारद्वाज, चंद्र कांत ठाकुर, फूल चंद राणा, अंकुश चौहान, राजेंद्र मोल्टा, धनी राम ठाकुर भी मौजूद रहेे।