नाहन (हिमाचल वार्ता) :- पांवटा कॉलेज के समीप बंदर के घायल होने की सूचना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी पवन थोराट के माध्यम से विभागीय टीम को मिली।
वन विभाग की वनरक्षक अमिता, मनीषा व वनकर्मी कीर्तन मंकी कैचिंग वाहन के साथ मौके पर पहुंचे व घायल बंदर को रेस्क्यू कर प्राथमिक चिकित्सा कारवाई गई। घायल बंदर को उपचाराधीन रहने तक मंकी सेंटर में रखा गया है।