कुल्लू: ( हिमाचलवार्ता न्यूज)कुल्लू से आनी की ओर से पर्यटकों को लेकर आ रही पएक ट्रेवलर खनाग के समीप सड़क में ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे कि इसमें सवार कई लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनाग पहुंचा दिया गया है। जबकि गम्भीर घायल ट्रेवलर के चालक को निजी वाहन में सिविल अस्पताल आनी लाया जा रहा है। जबकि घटना की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल आनी से 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा और पुलिस भी मौके की ओर रवाना हो चुकी है। खनाग के लोगों ने बताया कि जैसे ही ट्रेवलर खनाग के धारा मोड़ से कण्डुगाड़ वाले सम्पर्क मार्ग की ओर कुछ दूर उतराई में जा रही थी तो ट्रेवलर की ब्रेक न लगने पर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को पहाड़ी से टकरा दिया। जिसके कारण ट्रेवलर सड़क में ही पलट गई और इसमें बैठी सभी सवारियों की जान सुरक्षित रह पाई। यदि सड़क से नीचे ट्रेवलर लुढ़कती या कुछ दूर आगे जाकर यह दुर्घटना होती तो जान माल का काफी नुकसान हो सकता था।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9