ठियोग (हिमाचल वार्ता न्यूज) उपरी शिमला में इन दिनों सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जिला शिमला के तहत उपमंडल ठियोग का है, जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उपमंडल ठियोग में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर प्रेमघाट के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार देर रात के समय शिमला की ओर से एक टिप्पर रेत लेकर नारकंडा की तरफ जा रहा था कि प्रेमघाट में एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि व्यक्ति शराब के नशे में धुत था और लड़खड़ाते हुए चल रहा था और जब उसके सामने से टिप्पर गुजरा तो लड़खड़ाते हुए ट्रक के पिछले टायर की तरफ घुस गया और गाड़ी का पिछला टायर उसके धड़ के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने टिप्पर चालक और स्थानीय लोगों से इसकी जानकारी जुटाई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा कि व्यक्ति नेपाली मूल का था जो सड़क पर जा रहा था लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस शव को लेकर सिविल अस्पताल ठियोग लाई, जहां उसका शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7