पांवटासाहिब (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- आम आदमी पार्टी किसान विंग के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने पांवटा साहिब में प्रेस कांफ्रेंस कर लंपी वायरस से हो रही पशुओं की मौत को लेकर किसान विरोधी जयराम सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंपी वायरस से हजारों दुधारू गौ वंश की मौत हो चुकी है। पशुपालकों से उनकी आय का साधन छिन गया है, जिससे वह बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। लेकिन जयराम सरकार सोई हुई है, आज तक पशुपालकों को कोई मुआवजा नहीं मिला है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार ही 78664 पशु लंपी वायरस की चपेट में हैं और 4004 की मौत् हो चुकी है। वहीं धान उत्पादकों पर भी फिजी वायरस का कहर बरपा है। धान का उत्पादन आधे से कम होगा लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। जयराम सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। उनकी घोषणाओं पर जमीन स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है।