नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)डा. बिन्दल ने आज अपने कोलर प्रवास के दौरान कोलर पटवार सर्कल के नये भवन का उदघाटन भी किया। नाहन विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत खिलाड़ियों की सुविधा के लिए चार खंड बनाए गए हैं जिसमें कोलर जोन की प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज हुआ। इससे पहले जमटा जोन की प्रतियोगिताएं संपन्न हो चुकी हैं।
सिरमौर जिला का खेल गतिविधियों में प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही शानदार रिकार्ड रहा है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में खेल गतिविधियों के लिए ढांचागत सुविधाओं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में शानदार कार्य हुए हैं। नाहन में जहां शानदार इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया वहीं पांवटा में हाॅकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा के तहत माजरा-कोलर क्षेत्र में आम जन की सुविधा के लिए माजरा में उपतहसील खोली गई है। इसी प्रकार नये पटवार सर्कल भी खोले गए हैं। माजरा-कोलर क्षेत्र के तहत पड़ने वाली पंचायतों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पुल आदि सुविधाओं का विस्तार तीव्र गति से हुआ है।