नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज):-सिरमौर जिला में 12 सितंबर से दो अक्तूबर तक क्षय रोग के सक्रिय मामलों का पता लगाने के लिए क्षय मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एक सप्ताह में जिला भर में 1,75,449 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। जिसमे 1030 लोगो के सैंपल एकत्रित कर प्रयोगशाला भेजे गए, इनमें से दो लोग क्षयरोग पीड़ित मिले हैं।
गौरतलब है कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन सप्ताह के दौरान करीब 3000 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में लक्ष्य को हासिल करने के लिए सर्वे टीम में स्वास्थ्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम की तैनाती की हैं, जो लोगों के सैंपल लेने के साथ-साथ उन्हें टीबी के लक्षण और बचाव के बारे में भी जागरूक कर रही हैं।
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि 12 सितंबर से शुरू हुए अभियान के तहत अभी तक 1,75,449 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इस दौरान दो लोग क्षय रोग से पीड़ित पाए गए हैं।