:- विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल, गुरूवार को पालियों और कौलांवालाभूड़ पंचायत के प्रवास पर रहे। अपने प्रवास के दौरान डा. बिन्दल ने पालियों और कौलांवालाभूड़ में तीन महत्वपूर्ण पुलों का शिलान्यास किया। पालियों और कौलावालाभूड़ पहुंचने पर डा. बिन्दल का पंचायतवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया।
डा. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार द्वारा पालियों और कौलावालाभूड़ के लिए तीन पुलों की सौगात दी गई है। इसके साथ ही कौलावाला भूड़ के लिए 108 एंबुलेंस की सेवा की प्रदान की गई है। हम इन पुलों और 108 एंबुलेंस सेवा के लिए जयराम ठाकुर सरकार का आभार प्रकट करते हैं।
डा. बिन्दल ने अपने प्रवास के दौरान 5.30 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले भोगपुर-सिम्बलवाला सड़क में रूण नदी पर पुल का शिलान्यास किया। इसके अलावा कैम्बड़ा-कनियारी-बलसार पम्प हाउस सड़क में बमनोल नदी पर पुल तथा नालाकंुड बडगयार (खांदा) पुलों का शिलान्यास भी किया।
उन्होंने कहा कि हमारे पालियो क्षेत्र के लोग 2 दशकों से रूण नदी पर इस पुल का इंतजार कर रहे थे, और भाजपा सरकार में यह इंतजार खत्म हुआ है। इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है और यह कार्य निरंतर बिना किसी अवरोध के चलता रहेगा ।
डा. बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने कौलावांला भूड़ के लिए 108 एंबुलेस की सुविधा प्रदान की है और यह एंबुलेंस सेवारत हो गई है। उन्होंने कहा कि हम काफी लंबे समय से 108 एंबुलेंस सेवा के लिए प्रयास कर रहे थे।
डा. बिन्दल ने कहा कि पालियो और कौलावाभूड़ क्षेत्र में सड़क और पुलों पर निरंतर कार्य चल रहा है। इसके साथ ही हम स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण, स्कूलों के निर्माण में भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान इन क्षेत्रों में विकास और सेवा के अभूतपूर्व कार्य संपन्न हुए हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता के अलावा भाजपा पदाधिकारी एवं लोग उपस्थित रहे।