
नाहन ( लक्ष्य शर्मा) हिमाचल वार्ता न्यूज
– शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सिरमौर जिला के 59 प्राथमिक पाठशालाओ को जल्द जेबीटी शिक्षक मिल जाएंगे। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन अयोग हमीरपुर द्वारा सिरमौर जिला के लिए 59 जेबीटी अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
जिला मुख्यालय नाहन में उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय नाहन में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। नाहन में आयोजित प्रमाण पत्रों की सत्यापन प्रक्रिया में आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से जेबीटी शिक्षक के लिए चयनित अभ्यर्थी पहुंचे। जहां उनके सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा गुरजीवन सिंह ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी यहां पर पहुंचे हैं। जिन्हें जल्द में नियुक्ति दे दी जाएगी । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में मौजूदा समय में 300 से अधिक पद जेबीटी शिक्षकों के खाली चल रहे है।