नाहन ( हिमाचलवार्तान्यूज)( लक्ष्यशर्मा कण्डोला कि रिपोर्ट):-जिला सिरमौर में देर रात तक हुई भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग की 132 सड़कों को 7 करोड़ 34 लाख 38 हजार रूपए का नुक्सान हुआ है। सोमवार शाम तक जिला सिरमौर में 111 सड़के बंद रही। वही, नाहन-शिमला नेशनल हाईवे 907ए पर जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर गिरने तथा भारी भूस्खलन आने से हाईवे को भारी मात्रा में नुक्सान पहुंचा है। पांवटा साहिब-शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 कच्ची डांग के पास करीब 100 मीटर नीचे धंस गया, जिसके चलते यह हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया।
जिला सिरमौर में सोमवार को विद्युत बोर्ड के 97 ट्रांसफार्मर बंद रहे। जिसके चलते ग्रामीणों को ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा। भारी बारिश से श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की कोटी धीमान पंचायत के कांडो हरयास निवासी रणदीप सिंह पुत्र तुलाराम का पक्का मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ, जिससे उन्हें एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। इसके साथ शिलाई उपमंडल की रासत पंचायत के खिजवाड़ी गांव में प्रदीप कुमार का मकान पूरी तरह से भूस्खलन से बर्बाद हुआ है, जिसके चलते उन्हें चार लाख का नुक्सान हुआ है।
पच्छाद विधानसभा की जामुन की सेर पंचायत के मलाना गांव में किसानों की सैकड़ों बीघा भूमि भारी बारिश की चपेट में आने से बह गई है। मलाना निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि जहां किसानों की जमीन बही है। साथ ही गांव की दो बावडीयां भी भारी बारिश की भेंट चढ़ी है। इसी पंचायत के कन्याना गांव में पशुशाला भी बह गई और एक व्यक्ति का मकान भी भूस्खलन की चपेट में आया। इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर में नुक्सान का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच चुका है।
भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आने से जल शक्ति विभाग की कई योजनाएं बंद हुई है। इन पेयजल योजनाओं को करोड़ों रुपए का नुक्सान होने की आशंका है, नुक्सान का आकलन किया जा रहा है।