नाहन ( हिमाचलवार्ता न्यूज) ( लक्ष्यशर्मा) :- रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने समाज सेवा की एक और मिसाल पेश करते हुए आज एक बजुर्ग व जरूरतमंद को व्हील चेयर प्रदान की। रोटरी क्लब के प्रधान राकेश रहल ने बताया की यह व्हील चेयर रोटेरियन सुमेश शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भेंट की।
व्हील चेयर कोटरी ब्यास के एक ऐसे बुजुर्ग को दी गयी जो अपनी उम्र के ऐसे पड़ाव पर हैं जहाँ उन्हें चलने फिरने को भी किसी के सहारे की जरुरत थी। रहल ने कहा की रोटरी क्लब जरूरतमंद लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहता है।
बशर्ते वह जरुरत जायज व वाजिब हो और इस बात को सुनिश्चित करने को रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने एक स्पेशल समिति का गठन किया हुआ है। इस मोके पर राकेश रहल प्रधान, हिमांशु भाटिया व निर्मल अत्तरी मौजूद रहे
।
।