नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर की एसआईयू टीम को देर रात एक और बड़ी सफलता मिली है। एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से चिट्टे की खेप बरामद की है। आरोपी की पहचान महेश गोयल पुत्र सुरेश गोयल निवासी ददाहू के रूप में हुई है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा टीम यानि एसआईयू को गुप्त सूचना मिली कि ददाहू का एक व्यक्ति रेणुकाजी व आसपास के इलाके में नशा बेचने का अवैध धंधा करता है। इतना ही नहीं युवक शुक्रवार को भी बाहरी राज्य से अपनी मारुति ऑल्टो कार में चिट्टा ला रहा है। इस सूचना के बाद एसआईयू टीम अलर्ट हो गई और उन्होंने ददाहू से राजगढ़ रोड पर बेचडबाग-बागथन बाइफरकेशन पर नाका लगाया।
कुछ देर बाद बागथन-सराहां की ओर से एक मारुती ऑल्टो कार नंबर HP18B 4152 आई, जिसे टीम द्वारा रोका गया। व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी से 16.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर उपरोक्त महेश गोयल के खिलाफ रेणुकाजी थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। व्यक्ति को गिरफ्तार कर, उससे पूछताछ की जा रही है कि वह यह चिट्टा कहाँ से लाया था और ददाहू व आसपास के इलाके में किसे बेचने जा रहा था। गाड़ी को नियमानुसार सीज़ कर लिया गया है व मामले की तफ्तीश जारी है।