नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):-पांवटा साहिब उपमंडल के धौलाकुआं में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला संज्ञान में आया है। वही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय मनजीत ने आठ महीने पहले धौलाकुआं में परिजनों की बिना रजामन्दी से एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली थी। शुक्रवार को मृतका के स्वजनों को किसी ने बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि मंजीत का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ है।
परिजनों के अनुसार मृतका का पति सतीश एक पोल्ट्री फॉर्म में काम करता है। महिला द्वारा उस समय आत्महत्या की गई, जब वह पोल्ट्री फार्म में ड्यूटी के लिए गया हुआ था। हालांकि पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।