नाहन ( हिमाचलवार्ता न्यूज) (रेणु ब्यास) :- विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने आज राजकीय उच्च विद्यालय देवका-पुड़ला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देवका स्कूल को प्राइमरी स्कूल से मिडल स्कूल गत वर्ष ही किया गया था और आज इस स्कूल को हाई स्कूल किया गया है। उन्होंने स्कूल को अपग्रेड होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि चार पांच साल पहले देवका सिर्फ प्राइमरी स्कूल था और आज यह स्कूल हाई बन चुका है।
उन्होंने कहा कि विकास और सेवा की गाथा निरंतर लिखी जा रही है। डा. बिन्दल ने कहा कि बनोग-सुरला-कौलांवालाभूड़ सड़क, क्षेत्र की लाइफ लाइन है। हमने 11 करोड़ रुपये की धनराषि खर्च कर इस संकरी और छोटी सड़क को शानदार सड़क में तबदील किया है जबकि पहले इस सड़क पर गड्ढे ही दिखाई पड़ते थे। डा. बिन्दल ने कहा कि देवका और सुरला पंचायत में लगातार नये शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान खोले जा रहे हैं, नई सड़कों का निर्माण हो रहा है, नये पुलों का निर्माण हो रहा है। डा. बिन्दल ने जामली में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
वही , डा. बिन्दल ने 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अपर सुरला से आमटा तक नव निर्मित सड़क का उद्घाटन किया और इस पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा का संचालन में भी उपस्थित रहे। डा. बिन्दल ने 2.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले धोबघाट से चासी के खाले पर पुल का शिलान्यास भी किया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, देवका पंचायत के प्रधान नरेश, उप प्रधान नरेन्द्र, बीडीसी उपाध्यक्ष हीरा देवी, प्रीत मोहन शर्मा, वार्ड सदस्य संजीव, योगराज ठाकुर, वेद प्रकाश, पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।