नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज)(रेणु ब्यास):-हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बाद अब सिरमौर में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ने लग पड़ा है। जिला सिरमौर में डेंगू के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं जिससे लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। डेंगू से पीड़ित मरीज अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि जिला सिरमौर में अब तक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 50 तक पहुंच चुका है।
बड़ी बात तो यह है कि जिला में बीते रोज भी 17 नए मामले डेंगू के सामने आए हैं। बीते तीन-चार दिनों में मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। यह सभी मामले नाहन शहर और आसपास के क्षेत्रों से मिले हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट हो गया है।
विभाग ने जिले के सभी अस्पतालों में बुखार के मरीजों के डेंगू टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए नाहन व पांवटा शहर में फॉगिंग करवाई जा रही है। वहीं, पीओ डीआरडीए को गांव-गांव में फॉगिंग करवाने के लिए व लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।