नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):-विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की एक बैठक वार्ड नंबर-11 में जिला दुर्गा वाहिनी संयोजिका सीमा की उपस्थिति में आयोजित हुई। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विभोर कुमार व सतीश मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में उपस्थित सभी ने विशेष तौर माता का आह्वान किया व शस्त्र पूजन किया। इस मौके पर विभोर कुमार ने उपस्थित माताओं और बहनों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के बारे में सभी को बताया तथा संगठन के माध्यम से किए जा रहे विभिन्न तरह के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ रही अनेक तरह की समस्याओं से हम सब मिलजुल कर उनका समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवार में अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि वह आने वाले समय में एक अच्छे इंसान बने और समाज की भलाई के लिए किसी ना किसी तरह से योगदान देते रहे। इस बैठक में कई नवीन दायित्व भी दिए गए।
जिसमें धर्मा देवी को वार्ड नंबर-11 की मातृशक्ति सह संयोजिका, तारा वर्मा को वार्ड नंबर-9 से मातृशक्ति सह संयोजिका, सुदेश को वार्ड नंबर-9 से मातृशक्ति संयोजिका, सुजाता को नाहन प्रखंड की दुर्गा वाहिनी संयोजिका, राजरानी को मातृशक्ति वार्ड नंबर-11 की संयोजिका व ममता को वार्ड नंबर-8 से मातृशक्ति संयोजिका का दायित्व दिया गया। बैठक में मातृशक्ति नाहन प्रखंड संयोजिका शांति देवी , देवांशी, कृष्णा ,महिंद्रो देवी, इंदु, सुषमा, रामदेई, बबली, मंजू, कमलेश, वैष्णवी, शानवी आदि महिलाएं मौजूद रही।