नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा)
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश शर्मा को पदोन्नति देकर एएसपी शिमला हेडक्वार्टर बनाया है जो मूल रूप से गिरीपार क्षेत्र के ठाणा गाँव से संबंधित है। दिनेश शर्मा जो इसके पहले डीएसपी नारकोटिक्स शिमला का भार सँभाले हुए थे उनको भी पदोन्नति देकर एएसपी नारकोटिक्स बना दिया है वो भी सिरमौर ज़िले के हरिपुरधार क्षेत्र बयोंग गाँव से सबन्धित हैं। इसके अलावा संतोष शर्मा को भी पदोन्नति का लाभ मिला है अब वो अपनी सेवाएं सीआईडी विंग शिमला में बतौर एएसपी कार्यभार संभालेंगे। संतोष शर्मा गिरिपार के शिलाई तहसील के नाया पंजोड़ से संबंधित है।
बातचीत में इन सभी पदोनित अधिकारियों ने बताया कि वो अपने कार्य को निष्ठा और ईमानदारी से करते आए हैं और अब तो उनके ऊपर ओर ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है और अब उनको और अधिक जिम्मेदारी से काम करना होगा।