नाहन ( हिमाचलवार्ता न्यूज)- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कार्यों एवं सेवाओं हेतु निर्वाचन अधिकारी नाहन विधानसभा क्षेत्र रजनेश कुमार द्वारा सील बंद अल्पावधि निविदाएं आमंत्रित की गई हैं जिसके लिए निविदा दस्तावेज उनके नाहन स्थित कार्यालय से 07 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक 1000 रुपए की अग्रिम राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करवा कर प्राप्त कर सकते हैं।
रजनेश कुमार ने बताया कि निविदा दस्तावेज उनके कार्यालय 07 अक्तूबर दोपहर 01 बजे तक पहुंच जाना चाहिए जिसके पश्चात निविदा दस्तावेज उसी दिन दोपहर 03ः30 बजे इच्छुक बोलीदाताओं या उनके द्वारा विधिवत अधिकृत उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में खोले जाएंगे।