नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा) :-अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह विशेष आयोजन हो रहे हैं। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक इस दिन अस्त्र-शस्त्रों के पूजन का भी विधान है। इसी परंपरा को निभाते हुए विजय दशमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन नाहन के शस्त्रागार में रखे हुए शस्त्रों की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रमन कुमार मीणा द्वारा पूजन के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है। इसलिए हमे अच्छे कार्य करते रहना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों सहित जिला सिरमौर के लोगों को भी अपनी शुभकामनाए प्रेषित की हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) जिला सिरमौर तथा पुलिस लाईन नाहन के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।