नाहन- ( हिमाचल वार्ता न्यूज) ( लक्ष्यशर्मा)विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र.विधानसभा डा. राजीव बिन्दल, शनिवार को एक दिवसीय धारटी क्षेत्र के प्रवास पर रहे। अपने प्रवास के दौरान डा. बिन्दल ने धारटी क्षेत्र में 5 विकास कार्यों के उदघाटन और एक कार्य का शिलान्यास किया।
डा. बिन्दल ने पी.एच.सी. पंजाहल का उदघाटन किया किया। उन्होंने 42.86 लाख रुपये की लागत से नर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र मंडलाह के भवन का उदघाटन किया। इसके साथ ही धारटी क्षेत्र की महत्वपूर्ण धीड़ा-मोरियों सड़क के प्रथम भाग का उदघाटन भी किया। इस सड़क के निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं जिसमें इसके प्रथम चरण के कार्य पर 1.16 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं। उन्होंने 52 लाख रुपये की लागत से राजकीय उच्च पाठशाला मलगांव के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने नैहली पंचायत के काटल में दो सामुदायिक भवनों का उदघाटन किया।
डा. बिन्दल इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक ही कार्यकाल में शिलान्यास और उदघाटन केवल और केवल भाजपा सरकार में ही संभव है। उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र में वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए शिलान्यास में से अधिकतर विकास कार्यों का लोर्कापण इसी कार्यकाल में किया गया है।
डा. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धारटी क्षेत्र के पंजाहल को पीएचसी का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से पीएचसी अत्यंत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थान है जहां पर किसी भी प्रकार की इमरजेसी में मरीज पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के केवल पांच साल के कार्यकाल में रिकार्ड 7 पीएचसी खोले गए हैं जबकि पूर्व के 60-70 सालों में केवल 6 पीएचसी ही क्षेत्र में खुली थीं।
डा. बिन्दल ने कहा कि धारटी क्षेत्र में विकास और सेवा के अभूतपूर्व कार्य वर्तमान सरकार के कार्यकाल मंें हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल, सड़क, पुल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक और रिकार्ड कार्य संपन्न किए गए हैं जबकि पूर्व में क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि धारटी क्षेत्र के लोगों ने लंबे समय तक सड़क, पुल, पेयजल शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष किया, किन्तु आज क्षेत्र के लोगों को घरद्वार पर ये सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि मलगांव में 52 लाख रुपये की लागत से मलगावं स्कूल का शानदार भवन बन कर तैयार होगा जबकि वर्तमान में इस स्कूल के लिए कोई स्थायी भवन की व्यवस्था नहीं है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि डा. राजीव बिन्दल नाहन क्षेत्र के विकास पुरूष हैं और हमें इनका साथ आने वाले चुनाव में देना है। उन्होंने कहा कि आज नाहन क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और डा. बिन्दल की देन है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही कई नेता धारटी का रूख करेंगे किन्तु धारटी और नाहन का सच्चा हितैषी कौन है, किसने विकास के काम करवाये, किसने हमें पानी दिया, बिजली दी, सड़कें दी, पुल दिए, पीएचसी दी, हैल्थ सबसेंटर दिए, इस बात का उनसे जरूर जिक्र करें। उन्हें यह भी बताएं जिस सड़क से चलकर आप हम तक वोट मांगने पहुंचे हैं उस सड़क का निर्माण डा. राजीव बिन्दल ने करवाया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, पूर्व प्रधान प्रीतम, नैहली धीड़ा के उप प्रधान सिरमौर सिंह, प्रेम पाल ठाकुर, वीरेन्द्र ठाकुर, युवा मोर्चा के मान सिंह, नैहली धीड़ा और पंजाहल पंचायत के प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13