ऊना ( रेणु ब्यास) वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊना दौरे के दौरान 2051 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ-साथ देश की प्रीमियम रेल सेवाओं में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रधानमंत्री के ऊना दौरे के लिए इंदिरा गांधी खेल मैदान में विशाल जनसभा भी आयोजित की गई। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंच से उनका स्वागत करते हुए हिमाचल प्रदेश के विकास में उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया। अनुराग ठाकुर ने बिना कांग्रेस का नाम लिए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से पहले की सरकारों ने रेलवे विस्तार में हिमाचल प्रदेश को पूरी तरह अनदेखा किया। हालत यह थी कि आजादी के 65 वर्ष बाद भी केवल मात्र पंजाब के सीमांत कस्बा ऊना तक ही रेलगाड़ी पहुंच पाई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही रेल विस्तार करते हुए न केवल दौलतपुर चौक तक ट्रैक का काम पूरा किया बल्कि उसका विद्युतीकरण भी मुकम्मल करके इलेक्ट्रिक ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाया। इतना ही नहीं सालों से केवल मात्र दो रेल सेवाओं पर निर्भर हिमाचल प्रदेश के इस क्षेत्र को अनेक रेल सेवाओं से जोड़कर हिमाचल की देश में कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया। वहीं अब देश की केवल मात्र चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस हिमाचल प्रदेश को समर्पित करते हुए अनमोल तोहफा दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विशेष प्रदेश का दर्जा देने के साथ-साथ यहां के औद्योगिक विकास को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष दिलचस्पी के साथ गति प्रदान की है। बल्क ड्रग पार्क का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना से हजारों करोड़ के निवेश के साथ-साथ यहां पर हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
Breakng
- सिरमौर प्रेस क्लब के सदस्यों ने नवनियुक्त डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा से की मुलाकात
- कालाअंब-यमुना नगर रोड पर बिस्किट फैक्ट्री के पास शिलाई क्षेत्र की कार ट्राले से टकराई, कार तीन की मौत
- नैनाटिक्कर मोबाइल शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान
- रेणुका जी को धार्मिक प्रर्यटन की दृष्टि से विकसीत करने का किया जाएगा हर सम्भव प्रयास-विनय कुमार
- उद्योग मंत्री का 4 दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- भगवान परशुराम जयंती पर डॉ बिंदल ने हिमाचल वासियों को दी शुभकामनाएं
Friday, May 2