सोलन (हिमाचल वार्ता न्यूज)आज सोलन के डीसी कार्यालय में डीसी सोलन कृतिका कुलहरी ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला में धारा 144 लगा दी गई है और सभी को इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। डीसी सोलन कृतिका कुलहरी ने ये भी बताया कि जिला में 04 लाख 13 हज़ार 408 मतदाता है। जिनमे अर्की विधानसभा में 95,609 मतदाता, वह नालागढ़ विधानसभा में 91,746 मतदाता, दून विधानसभा में 71,143 मतदाता, सोलन विधानसभा में 86,171 मतदाता और कसौली विधानसभा क्षेत्र में 68,739 मतदाता है। वहीँ जिला में इस बार 2,13,283 पुरुष और 2,00,125 महिलाएं मत का प्रयोग करेंगे। जिले में कुल 579 मतदान केंद्र है
जिसमे शहरी 67,ग्रामीण 512 ,संवेदनशील 84 और अति संवेदनशील 30 मतदान केंद्र है। जिला में अर्की विधानसभा क्षेत्र में 133 मतदान केंद्र होंगे जिसमे 3 शहरी,130 ग्रामीण ,34 संवदेनशील और 3 अति संवेदनशील होंगे। नालागढ़ विस् में 115 मतदान केंद्र होंगे जिसमे से शहरी 9,ग्रामीण 106, संवेदनशील 15 और अति संवेदनशील 13 मतदान केंद्र है। दून विधानसभा में 98 मतदान केंद्र है जिसमे से शहरी 8,ग्रामीण 90,संवेदनशील 20 और अति संवेदनशील 12 मतदान केंद्र है। सोलन विधानसभा क्षेत्र में 128 मतदान केंद्र है जिसमे शहरी 33,ग्रामीण 95,संवेदनशील 7 और अति संवेदनशील 2 मतदान केंद्र है। वहीं कसौली विधानसभा क्षेत्र में 105 मतदान केंद्र है,जिसमे शहरी 14,ग्रामीण 91 ,संवेदनशील 8 है।
वह जिला में चुनाव के दौरान आर्म्स रखने में भी पाबंदी लगाई गई है डीसी ने कहा कि जिन लोगों के पास भी आर्म्स से उन्हें इस बार इसे जमा नहीं करवाना पड़ेगा। क्योंकि जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड है उन्हें ही इस बार आर्म्स जमा करवानी होगी। वहीं जिला में पुलिस भी इन चुनावो को लेकर तैयार है, एएसपी सोलन अजय राणा ने बताया कि सोलन पुलिस के अधीन तीन विधानसभा क्षेत्र आते है जिसके लिए करीब 1200 पुलिस के जवान तैनात होंगे जिसमे हेड कांस्टेबल 125 , कांस्टेबल 695 और होम गार्ड के करीब 330 जवान इसमे रहेंगे।