नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ) :- जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने एक गाड़ी से शराब का जखीरा पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी में सवार दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, बीती रात सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा ने सतौन पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक गाडी नम्बर (एचआर-36एफ-0070) को रुकवाया।इस दौरान जब गाडी की डिक्की को खोलकर देखा गया तो उसमें से 180 बोतलें अंग्रेजी शराब, 240 बोतलें देसी शराब तथा 276 बोतलें बिय़र की बरामद हुई। मामले में पुलिस ने कार सवार राहुल निवासी गांव छोली तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा तथा रविन्द्र कुमार निवासी गांव सादीपुर तहसील जगाधरी जिला यमुनागर हरियाणा के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया।बता दें कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत विभाग की टीम अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। ऐसे में वाहनों की भी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। उधर, जिला सिरमौर में राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त हिमांशु पवार ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाली सभी वस्तुओं की जांच तथा अवैध शराब को जिला में आने से रोकने के लिए 7 विशेष टीमों का गठन किया गया है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5