2 दिन में 38 लीटर अवैध शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार
नाहन ( हिमाचलवार्ता न्यूज) (संजय सिंह):- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला सिरमौर में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बाहरी प्रदेशों से आने वाले सभी वस्तुओं की जांच तथा अवैध शराब की रोकथाम के लिए 7 विशेष टीमें गठित की हैं। यह टीमें दूसरे राज्यों से जिला सिरमौर की सीमा पर आने वाले प्रत्येक सामान जो कि चुनाव में वितरित हो सकता हैं। जैसे कि मोबाइल, कंबल, सूट के साथ-साथ अवैध शराब पर नजर रखे हुए हैं।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने जिला सिरमौर की 7 टीमों में नाहन शहर तथा इसके आसपास के लिए एसीएसटीई शुभम धीमान, एएसटीईओ शुभम भारद्वाज तथा कर्म सिंह शामिल हैं। दूसरी टीम औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में एसीएसटीई अविनाश चौहान, एएसटीईओ भूपेंद्र सिंह व श्रवण सिंह शामिल है। तीसरी टीम ददाहू, संगड़ाह, हरिपुरधार व पूरे श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र को देखेगी। जिसमें एसीएसटीई दिव्या किशोर गौतम, एसीएसटीओ कार्तिक ठाकुर तथा मनोज कुमार शामिल है।
जबकि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां व राजगढ़ में दिनेश सेशन, एएसटीईओ कुलदीप भारद्वाज तथा एक अन्य कर्मचारी शामिल है। पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्रों के लिए एसीएसटीई भूपराम शर्मा, एएसटीईओ दीपक सत्ती तथा एक अन्य कर्मचारी शामिल है। जबकि बहराल, कोलर व हरिपुरखोल के लिए एसीएसटीई ऋषभ कुमार, एएसटीईओ सनी वर्मा तथा बलवीर सिंह शामिल है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए एसीएसटीई संदीप अत्री, एएसटीईओ चिरंजीवी लाल तथा रामलाल शामिल है।
इसके साथ ही राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने जिला सिरमौर की सभी शराब फैक्ट्रियों पर मॉनिटरी शुरू कर दी है। किस-किस फैक्ट्री में कितना उत्पादन हो रहा है। वही जो गाड़ियां शराब लेकर जा रही है, उन पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है। वही दूसरे राज्यों से जिला सिरमौर में आने वाले प्रत्येक वस्तु पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला सिरमौर में किसी तरह की भी किसी भी घटना की जानकारी लोग राज्य कर एवं आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में दे सकते हैं।
इसके लिए विभाग की ओर से नंबर भी जारी कर दिया गया है। पिछले दो दिनों में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में 38 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। जिसके साथ तीन लोग गिरफ्तार किए गए थे, जिन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जिला सिरमौर में राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त हिमांशु पवार ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाली सभी वस्तुओं की जांच तथा अवैध शराब को जिला में आने से रोकने के लिए 7 विशेष टीमों का गठन किया गया है।
2 दिन में विभाग की टीम ने 38 लीटर अवैध शराब व तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। चुनाव संपन्न होने तक विभाग की 7 टीमें लगातार सक्रिय रहेंगी।