नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(लक्ष्य शर्मा) :- वन विभागीय टीम के द्वारा खारा के जंगलों से ब्यास के जंगल में पहुंचे हाथियों के झुंड को परदुनी के जंगलों की तरफ खदेड़ा गया।डीएफओ कुणाल अंगरीश ने बताया की इस दौरान टीम ने हाथियों की लोकेशन अनुसार घेराबंदी कर आवाज करने वाली साउंड गन के माध्यम से हाथियों को लगभग 5 किलोमीटर तक खदेड़ा व साथ ही उन्हें कृषि क्षेत्रों में घुसने से रोका गया, ताकि किसानों की फसलों को कोई नुकसान न पहुंचे।इस दौरान चांदपुर व कोटड़ी क्षेत्र के ग्रामवासियों द्वारा भी टीम का सहयोग किया गया जिनमे गुरदेव, सरवन, राजकुमार, रंगीलाल व बलदेव शामिल रहे, जिन्होंने वन विभाग की टीम का साथ दिया और हथियों कों कृषि क्षेत्र में आने से रोका।कुणाल अंगरीश ने बताया की टीम के द्वारा हाथियों को सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क पहुंचाने का प्रयास अगले कुछ दिनो तक जारी रहेगा।डीएफओ पांवटा ने परदूनी, मेहरार, क्षेत्र के निवासियों से अगले दो दिन वन मार्गों का प्रयोग कम करने व हाथियों के आगमन की स्थिति में अधिक निकट ना जाने की अपील की है।टीम में वन परिक्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुंडलास, वनखंड अधिकारी सुरेश, राजकुमार, वन रक्षक राकेश, सुशील, हितेश व वनकर्मी शमशेर, रामकिशन, वीरेंद्र व जोगिंदर आदि शामिल रहे।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Friday, May 16