नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में वीरवार देर रात को हुए डबल मर्डर के मामले में 5 दिन बाद भी सिरमौर पुलिस के हाथ खाली हैं। सिरमौर पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। यह आरोप पुलिस थाना सराहां का घेराव करने के दौरान मृतक उर्मिला के भाई रामलाल के साथ आए दर्जनों ग्रामीणों ने लगाए। पुलिस थाने का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने सिरमौर पुलिस मुर्दाबाद व उर्मिला के हत्यारों को गिरफ्तार करे पुलिस के नारे भी लगाए।उर्मिला हम शर्मिंदा है तेरे हत्यारे आजाद हैं नारे लगाते रहे। उर्मिला के भाई रामलाल व गीता सिंह ने बताया कि अगर पच्छाद पुलिस 7 दिन में डबल मर्डर के मामले को नहीं सुलझा पाती, तो वह अगले मंगलवार को सराहां में नेशनल हाईवे जाम करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। राम लाल ने बताया कि उनकी बहन उर्मिला वह भांजे सक्षम की हत्या में उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर भी शक की सुई जा रही है।उन्होंने बताया कि करीब 4 वर्ष पहले उर्मिला के बड़े बेटे की भी संदिग्ध हत्या कर दी गई थी, इस मामले में भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस थाने का घेराव करते हुए मृतक उर्मिला के भाइयों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अगर 7 दिन में सराहां पुलिस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाती है तो इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने सराहां पहुंची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा तथा एसडीएम पच्छाद को ज्ञापन सौंपा।इसके साथ-साथ ज्ञापन की प्रति राज्यपाल, डीजीपी, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति को भी एसडीएम के माध्यम से प्रेषित की गई। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में उर्मिला के भाइयों ने आरोप लगाया कि 5 दिन से सिरमौर पुलिस के हाथ खाली हैं। हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिस तरह धीमी गति से जांच चल रही है, उस जांच पर भी उन्होंने शंका जाहिर की है।साथ ही उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि यदि 1 सप्ताह में मामले में सिरमौर पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाती तो मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए। उधर, जब इस संदर्भ में जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पुलिस डबल मर्डर मामले में गहनता से छानबीन कर रही है। 12 कर्मचारियों व अधिकारियों की एक टीम मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Breakng
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
- सिरमौर पुलिस की स्मैक और अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- सांसद सुरेश कश्यप ने विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- करियर एकादमी स्कूल का 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार
- जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव 7 दिनों के भीतर करवाएं दर्ज- उपायुक्त
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
Friday, May 16