नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(रेणु ब्यास):-सिरमौर पुलिस लगातार अवैध शराब और नशे की तस्करी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। एक बार फिर जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। टीम के हाथ यह सफलता नाहन-काला अंब मार्ग पर तब लगी जब उन्होंने एचआर नंबर (एचआर-26बीयू-7077) की एक स्कॉर्पियो गाड़ी को तलाशी के लिए रुकवाया।गाड़ी में बाप-बेटा सवार थे, जिनकी पहचान कोलर निवासी रणबीर सिंह व बेटे कुणाल के रूप में हुई है। एसआईयू ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 39 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसमे 12 बॉक्स रॉयल स्टैग, 12 बॉक्स इंपीरियल ब्लू, 5 बॉक्स मेकडॉल, 5 बॉक्स किंगफ़िशर और 5 बॉक्स ऑल सीजंस बरामद हुई।उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू है, लिहाजा पुलिस अन्य राज्यों से आने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच कर रही है।
Breakng
- हर्षवर्धन चौहान ने मानल-कोडगा संपर्क सड़क का किया शिलान्यास
- बुद्ध जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं की अर्पित
- 08 ग्राम स्मैक व 480 नशीले कैप्सूल पकड़े, पुलिस ने धरा आरोपी
- 384 नशीले कैप्सूलों के साथ एसआईयू ने धरा रमजान
- सत्ता में आते ही कांग्रेस ने डीजल पर 7.50 रूपये लीटर टैक्स लगाया : बिंदल
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
Tuesday, May 13