
पांवटा साहिब( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ) : – हिमाचल-हरियाणा सीमा पर बहराल बैरियर पर वाहनों की चैकिंग के दौरान दिल्ली की एक गाड़ी से करोड़ों रुपए के सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक कार से बिना बिल लाए जा रहे 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण पकड़े हैं।
जानकारी के अनुसार चालक दिल्ली के करोल बाग से देहरादून जार रहा था। इसी दौरान पांवटा पुलिस ने बेहराल चेक पोस्ट पर कार को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान कार से 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण मिले, जिसका बिल दिखाने में चालक नाकाम रहा। इस के बाद मामला आबकारी विभाग को सौंपा गया। विभाग ने चालक पर 9.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। आभूषणों की कीमत करीब करीब 1.60 करोड़ रुपये है। डीएसपी रमाकांत ने इसकी पुष्टि की है।