श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज)( लक्ष्य शर्मा) अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता में वोलीबॉल के अभी तक पाँच मैच खेले गए जिनमें आई टी आई नाहन और संगडाह के बीच खेले गए मैच में संगडाह विजेता रहा, दूसरा मैच चाँदनी और बेचड़ का बाग के बीच खेला गया जिसमें बेचड़ का बाग विजेता रहा, तीसरा मैच सेनधार और एच् पी होमगार्ड के बीच खेला गया जिसमें सेनधार विजेता रहा चौथा मैच धारटीधार और यंग स्टार चाँदनी के बीच खेला गया जिसमें धारटीधार विजेता रहा, पाँचवा मैच धारटीधार ओर ददाहू के बीच खेला गया जिसमें ददाहू विजेता रहा।अभी तक कबड्डी के छः मैच खेले गए जिनमें पहला मैच पनार और धारटीधार के बीच खेला गया जिसमें पनार विजेता रहा, दूसरा मैच डिग्री कॉलेज संगडाह और एक्स सर्विसेज मेन रेणुका के बीच खेला गया जिसमें एक्स सर्विसेज मेन रेणुका विजेता रहा, तीसरा मैच स्पोर्ट्स क्लब संगडाह और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स संगडाह विजेता रहा इसी तरह चौथा मैच विद्युत विभाग रेणुका और नीली वर्दी आईटीआई नाहन के बीच खेला गया जिसमें विद्युत विभाग रेणुका विजेता रहा, पांचवा मैच गणेश बेचड़ का बाग और शिरगुल क्लब क्यारी के बीच खेला गया जिसमें गणेश बेचड़ का बाग विजेता रहा इसी तरह एक अन्य मैच में नाहन और संगडाह के बीच खेला गया जिसमें नाहन विजेता रहा।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Sunday, May 11