
नाहन ( हिमाचलवार्तान्यूज)( एस पी जैरथ) पांवटा साहिब पुलिस थाना की टीम गश्त के दौरान जामनीवाला पांवटा साहिब में गुप्त सूत्रों से सूचना के आधार पर जामनीवाला से खारा सड़क पर एक मोटरसाईकल पर एक व्यक्ति के कब्जे से 30 लीटर अवैध शराब बरामद की है। जिला सिरमौर के एसपी रमन मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर कारवाई करते हुए मोटरसाईकलन.एचपी-17 डी 2958 जोकि खारा की तरफ से जामनीवाला जा रहा था कि तालाशी ली। एसपी ने बताया कि आरोपी के मोटरसाईकल के आगे टंकी पर रबड टयुब के अन्दर लीटर कुल 30 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी ने बताया कि पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।