नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा साहिब के दो बड़े नशा तस्कर 8 लाख की स्मैक के साथ सहसपुर में गिरफ्तार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि है कॉलेज और स्कूलों में स्मैक बेचने का धंधा करते थे। 8 लाख अनुमानित कीमत की 102.50 ग्राम स्मैक के साथ 2 अभियुक्तों को थाना सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैथानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर ने बताया 1 नवम्बर को सभावाल क्षेत्र से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या : एचपी-17- एफ-9171 को रोक कर चैक किया गया तो उसमें 02 संदिग्ध व्यक्ति बैठे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से 102.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।बता दें कि अतुल कुमार उर्फ तुल्ली जो कि वार्ड नंबर 9 में रहता है उसपर पहले भी स्मैक बेचने के आरोप सामने आए हैं। एक मामले में अपनी मां के साथ 2 वर्ष की जेल भी काट चुका है साथ ही पांवटा साहिब में सोने की चैन स्नैचिंग के मामले में स्मैक के लिए बेची गई चैन के मामले भी अतुल उर्फ तुल्ली पर मामला दर्ज है। इसके अलावा कफोटा (शिलाई) में युवाओं से 7 ग्राम पकड़ी गई स्मैक को लेकर जब पुलिस ने अतुल के घर पर रेड की तो वहां से 6 ग्राम के करीब कथित स्मैक बरामद की गई थी।गिरीश नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर, उप निरीक्षक ओमबीर सिंह चौकी प्रभारी सभावाला कॉन्स्टेबल नीरज कॉन्स्टेबल नवीन कॉन्स्टेबल हर्षवर्धन,निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव प्रभारी एएनटीएफ, उ0नि०ना०पु० विनोद राणा, कॉन्स्टेबल मोहित राठी एएनटीएफ देहरादून, कांस्टेबल गौरव एफटन आदि सहयोगियों ने इस ऑपरेशन में सफलता हासिल की।बरामद अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹800000 से अधिक बताई जा रही है हालांकि जब यह स्मैक बिट के हिसाब से बेची जाती है तो इसकी कीमत कई लाख रुपए और अधिक बढ़ जाती है।बता दें कि पांवटा साहिब में इन लोगों की करोड़ों रुपए की संपत्ति है जिस पर आज तक हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोई बड़ी और सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3