नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- प्रदेश की जनता के सरकारी राशन पर डल रहे डाके की परतें धीरे-धीरे और खुलती जा रही हैं। एक ओर जहां सरकारी राशन की सप्लाई को लेकर करोड़ों के घोटाले की आरटीआई में पुष्टि हो चुकी है वही एक और काला कारनामा आरटीआई ने खोल दिया है। यह मामला बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के ऊपर स्कूटर से सेब ढोने के आरोप लगे थे।मामला नाहन मंगला गुड्स कैरियर का है जिनके द्वारा 26 टन सरकारी राशन कालाअंब से हरिपुरधार सिविल सप्लाई के गोदाम तक स्कूटी से ही ढो दिया गया। मामला मई, जुलाई, अक्तूबर 2020 का है। जिसमें गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी 18A 8505 के साथ 3 चालान व बिल्टी दिखाई गई है। अब आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि यह वाहन संख्या किसी बड़े ट्रक की नहीं बल्कि स्कूटी की है।
यह स्कूटी नाहन के किसी निखिल बंसल के नाम रजिस्टर्ड है और इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाला विषय यह है कि विभाग के द्वारा बिना कोई जांच आदि किए बगैर इसका भाड़ा भुगतान भी कर दिया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि दस्तावेजों में राशन ले जाया भी गया और स्टोर में जमा भी दर्शाया गया। मगर आरटीआई में हुए खुलासे ने यह राज भी खोल दिया कि यह राशन पहले ही कहीं गायब हो चुका है।यानी राशन डिपो धारकों और विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर हिस्सा बांट लिया गया। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि इससे पहले भी राशन सप्लाई को लेकर तथ्य और सबूतों के साथ खुलासे किए जा चुके हैं। वही विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमारे गोदाम में तो राशन पहुंचा है। जाहिर है यदि राशन पहुंचा है या तो आरटीआई से लिए विभाग के तमाम डॉक्यूमेंट झूठे हैं या फिर जनता के सरकारी राशन पर डाका डाला गया है।यहां यह भी जान लेना जरूरी है कि कालाअंब से हरिपुरधार तक की दूरी डेढ़ सौ किलोमीटर के आसपास बैठती है। हरिपुरधार एक हिल स्टेशन है कालाअंब से हरिपुरधार सारा चढ़ाई का एरिया है। तो वही टेंडर में ट्रक से राशन ढुलाई दिखाई जाती है मगर यहां तो स्कूटी के नंबर पर ही आपूर्ति का भुगतान कर दिया गया। जाहिर सी बात है बिना विभाग की मिलीभगत के यह कार्य असंभव होता है।उधर, निदेशक राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम केसी चमन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अभी फिलहाल छुट्टी पर हैं। उनकी जगह चार्ज देख रहे आईएएस विवेक भाटिया का कहना है कि यह मामला गंभीर है विषय की जांच की जाएगी।वही क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित जिला सिरमौर हुस्न कश्यप का कहना है कि राशन सप्लाई को लेकर पहले से ही रितेश गोयल की शिकायत पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि स्कूटी पर राशन सप्लाई का मामला नया है जिसकी जांच की जाएगी।