नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):-जिला सिरमौर में पीलिया के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला में आए दिन लोग पीलिया की चपेट में आ रहे हैं जिससे हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि यह मामले पच्छाद के सराहां और आसपास के इलाकों से आ रहे है। पीलिया से ग्रसित मरीज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से कई मरीज तो स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुछ मरीजों का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।वहीँ, लगातार सामने आ रहे पीलिया के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ चुका है तथा लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। बता दें, बीते डेढ़ सप्ताह से पच्छाद के सराहां और आसपास के इलाकों में पीलिया के केस सामने आ रहे है। मंगलवार को भी तीन नए मामले पीलिया के सामने आए हैं। अब तक पीलिया से ग्रसित 44 लोग अस्पताल में उपचार के लिए आ चुके हैं।उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से माइक्रो बायलॉजी (कीटाणु विज्ञान) विभाग की टीम ने नागरिक अस्पताल सराहां अस्पताल का दौरा कर 21 सैंपल लिए है। उन्होंने बताया कि पीलिया के मामलों में पहले के मुकाबले गिरावट आई है परंतु लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9