नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):-जिला सिरमौर में पीलिया के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला में आए दिन लोग पीलिया की चपेट में आ रहे हैं जिससे हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि यह मामले पच्छाद के सराहां और आसपास के इलाकों से आ रहे है। पीलिया से ग्रसित मरीज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से कई मरीज तो स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुछ मरीजों का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।वहीँ, लगातार सामने आ रहे पीलिया के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ चुका है तथा लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। बता दें, बीते डेढ़ सप्ताह से पच्छाद के सराहां और आसपास के इलाकों में पीलिया के केस सामने आ रहे है। मंगलवार को भी तीन नए मामले पीलिया के सामने आए हैं। अब तक पीलिया से ग्रसित 44 लोग अस्पताल में उपचार के लिए आ चुके हैं।उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से माइक्रो बायलॉजी (कीटाणु विज्ञान) विभाग की टीम ने नागरिक अस्पताल सराहां अस्पताल का दौरा कर 21 सैंपल लिए है। उन्होंने बताया कि पीलिया के मामलों में पहले के मुकाबले गिरावट आई है परंतु लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3