नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ) : – बीते दिन देर शाम अस्पताल रांउड में रहने वाले एक 22 साल के विवाहित युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। जिला के एसपी रमन मीणा ने बताया कि बीते देर शाम 7:30 बजे टैलीफोन पर मेड़ीकल कॉलेज अस्पताल से पुलिस चौकी गुन्नुघाट में सूचनामिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। एसपी ने बताया कि इस सूचना पर प्रभारी पुलिस थाना नाहन द्वारा मौका पर जाकर तस्दीक की गई। जांच में पाया गया कि मृतक उम्र 22 वर्ष रोहित पुत्र श्री बलबीर निवासी गाँव कड़ोली, डाकघर,तहसील व थाना संगड़ाह जिला सिरमौर का निवासी है। जोकि अपनी पत्नी के साथ अस्पताल राऊंड नाहन में रहता था। मृतक रोहित यहां बाजार में एक दुकान में काम करता था। एसपी ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने भी मौके पर जा कर जांच की गई है। रोहित की मौत के सम्बन्ध में उसके परिवार व मित्रों के ब्यान लिए जा रहे हैं। मृतक का पोस्ट मार्टम करवाया गया है। एफएसएल के विशेषज्ञों को भी मौका परबुलाया गया है। अभी तक रोहित की मौत पर परिवार व सगे सम्बंधियों द्वारा कोई शंकाव्यय नही की गई है। एसपी ने बताया कि फिर भी पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट व बयानों के आधार पर जैसी भी स्थिति सामने आएगी पुलिस कार्यवाही करेगी।