नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के भूपपुर में एक युवक पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये आरोपियों को बीते कल अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि 21 दिसंबर की देर शाम को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने भूपपुर में एक युवक के साथ मारपीट कर उस पर फायरिंग की थी।वारदात के बाद पुलिस टीम ने सीमाओं को सील कर दिया था तथा वारदात स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे। पुलिस ने वारदात में शामिल दीपक चौधरी पुत्र बलकार सिंह, साजिद अली उर्फ काका पुत्र शराफत अली व गौरव भंडारी पुत्र अनुराग भंडारी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को 26 दिसम्बर तक के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए हैं। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3