नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के भूपपुर में एक युवक पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये आरोपियों को बीते कल अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि 21 दिसंबर की देर शाम को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने भूपपुर में एक युवक के साथ मारपीट कर उस पर फायरिंग की थी।वारदात के बाद पुलिस टीम ने सीमाओं को सील कर दिया था तथा वारदात स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे। पुलिस ने वारदात में शामिल दीपक चौधरी पुत्र बलकार सिंह, साजिद अली उर्फ काका पुत्र शराफत अली व गौरव भंडारी पुत्र अनुराग भंडारी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को 26 दिसम्बर तक के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए हैं। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13