नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा साहिब में गोलू सैनी पर दिनदहाड़े गोली चलाने पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच ओर आरोपी गिरफ्तार कर लिए है। डीएसपी नें जानकारी देते हुए कहा की पुलिस ने इस मामले में थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान की मौजूदगी में देर रात अम्बाला से वांच्छित आरोपी मुकुल पुत्र विकास निवासी गाँव पुरुवाला,डाकघर गोरुखूवाला,तहसील पाँवटा-साहिब,जिला सिरमौर,हि0प्र0 उम्र 23 साल,आरोपी कश्मीर सिंह उर्फ मंगी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गाँव आम वाला,डाकघर शिवपुर,तहसील पाँवटा-साहिब,जिला सिरमौर,हि0प्र0 उम्र 22 साल,आरोपी टेक चन्द उर्फ टिंकू पुत्र रामचन्द्र निवासी गाँव व डाकघर माजरी,तहसील व जिला अम्बाला,हरियाणा उम्र 21 साल,आरोपी मेहरबान पुत्र कमरउद्दीन निवासी गाँव मेहरुवाला,डाकघर भंगानी-साहिब,तहसील पाँवटा-साहिब,जिला सिरमौर,हि0प्र0 उम्र 19 साल व आरोपी दीपक सैनी पुत्र विक्रम सैनी निवासी ,शक्ति कॉलोनी नज्द गुरुदयाल मैटल फैक्ट्री जगाधरी जिला यमुनानगर,हरियाणा उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया है ।मामले में पुलिस नें तफ़्तीश जारी रखते हुए तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया था। पांवटा के भूपपुर में इन बदमाशों ने एक व्यक्ति गोलू सैनी के ऊपर लोहे की रोड,डंड़ों से हमला किया था साथ ही उसके ऊपर गोली भी चलाई थी। जिसके बाद पावंटा शहर में सनसनी का माहौल बना हुआ था।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने कहा कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। वहीं उनके द्वारा इस्तेमाल किये गए हथियार की रिकवरी कर्यवाई जाएगी।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3