नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(लक्ष्य शर्मा):-नाहन के चौगान मैदान में जिला सिरमौर फुटबॉल संघ द्वारा अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के चौथे दिन आज सेमीफाइनल मैच खेले गए, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दिनेश चौधरी ने शिरकत करी। आज सेमीफाइनल का पहला मैच बॉयज स्कूल और आर्मी स्कूल के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन कर एक-एक गोल किया और मैच ड्रॉ हो गया।जिसके चलते दोनों टीमों के बीच दोबारा मैच करवाया गया जिसमें बॉयज स्कूल नाहन ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद दूसरा मैच अरिहंत और कार्मेल स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में अतिथि के रूप में योगेश गुप्ता उर्फ सुक्खू भाई पार्षद ने मुख्य रूप से शिरकत करी। इसमें अरिहंत स्कूल ने बाजी मारी और फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में विजेता रही दोनों टीमों के बीच सोमवार को फाइनल मैच खेला जाएगा, साथ ही तीसरे पायदान के लिए भी कल कड़ा मुकाबला होगा।प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. जफर अली ने बताया कि पहला मैच सुबह 9:30 बजे आर्मी स्कूल और कार्मेल स्कूल के बीच तीसरे पायदान के लिए खेला जाएगा। उसके बाद फाइनल मैच होगा। उन्होंने बताया कि संघ का इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य नाहन शहर के फ़ुटबॉल को बढ़ावा देना तथा बच्चों में फुटबॉल के प्रति जागरूक व रुचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि ज़िला सिरमौर फुटबॉल संघ नाहन को फुटबॉल का हब बनाना चाहता है।इस मौके पर प्रधान नरेंद्र सिंह थापा, शिवराज शर्मा, नरेंद्र गुरंग, सुशील गोयल, सलीम अहमद, गजेंद्र छैत्री, मनोज पटेल (सचिव) , महिंद्र छैत्री, बलिंदर सिंह, दीपक साहनी, प्रकाश गुरंग आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Tuesday, July 1