नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश के उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए महिलाओं व पुरष के राज्य स्तरीय गेम्स का पांवटा साहिब में आयोजन होगा।इस बाबत मास्टरों स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक पाँवटा साहिब में राजेंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि आगामी माह 21-22 जनवरी 2023 को पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला मास्टर गेम्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एथेलेटिक ,बास्केटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन,, वालीबॉल, कबड्डी एवं फुटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत चयनित टीमों एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जोकि 2 से 5 फरवरी 2023 को हैदराबाद में होगी जिसमे खिलाड़ियों को हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न टीमों के लिए हिमाचल प्रदेश की टीमों का चयन भी इसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाएगा।एथलेटिक्स के अलावा अन्य खेलों में भाग लेने वाली टीमों को 18 जनवरी 2023 तक अपनी टीम की एंट्री एवं एफीलिएशन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 1000 रूपये प्रति खिलाड़ी एंट्री फी के रूप में देने होंगे। जिसमें एंट्री के साथ भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था भी संघ द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही अगले माह 21-22 जनवरी 2023 को पाँवटा साहिब में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पूरा ब्यौरा सूचित किया जा रहा है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9