नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश के उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए महिलाओं व पुरष के राज्य स्तरीय गेम्स का पांवटा साहिब में आयोजन होगा।इस बाबत मास्टरों स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक पाँवटा साहिब में राजेंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि आगामी माह 21-22 जनवरी 2023 को पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला मास्टर गेम्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एथेलेटिक ,बास्केटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन,, वालीबॉल, कबड्डी एवं फुटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत चयनित टीमों एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जोकि 2 से 5 फरवरी 2023 को हैदराबाद में होगी जिसमे खिलाड़ियों को हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न टीमों के लिए हिमाचल प्रदेश की टीमों का चयन भी इसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाएगा।एथलेटिक्स के अलावा अन्य खेलों में भाग लेने वाली टीमों को 18 जनवरी 2023 तक अपनी टीम की एंट्री एवं एफीलिएशन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 1000 रूपये प्रति खिलाड़ी एंट्री फी के रूप में देने होंगे। जिसमें एंट्री के साथ भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था भी संघ द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही अगले माह 21-22 जनवरी 2023 को पाँवटा साहिब में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पूरा ब्यौरा सूचित किया जा रहा है।
Breakng
- माजरा प्रकरण में युवती अदालत में बोली मर्जी से गई् थी
- नाहन के वार्ड नंबर 3 की सीमाओं में किसी भी प्रकार के बदलाव का विरोध दर्ज कराया
- जयराम ठाकुर पाँवटा साहिब में 18 जून को जनसभा को करेंगे सम्बोधित
- भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक, एडमिट कार्ड ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर उपलब्ध
- जिला में विकास कार्यो का निष्पादन समय व पारदर्शिता से करें अधिकारी-सीमा कन्याल
- शालवी नदी में जा गिरी चूड़धार जा रहे दो दोस्तों की बाइक, एक युवक की मौत
Wednesday, June 18