नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ): – उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली तहसील नोहराधार के सोतानी नामक स्थान पर पुलिस विभाग संगड़ाह की टीम द्वारा लगाए गए नाके के दौरान एक महिन्द्रा पिकअप से चार पेटी देसी तथा एक पेटी अंग्रेजी रम की बरामद की।एचएएसआई हाकम सिंह की टीम में शामिल संजय वर्मा, राजेंद्र सिंह,थानेशवर व राकेश आदि रात्रि गश्त के दौरान एक पिकअप एचपी 71-3870 राजगढ़ से नोहराधार की ओर आ रही थी जिसे नोहराधार निवासी महिपाल पुत्र सुंदर सिंह चला रहा था। पुलिस द्वारा तलाशी करने के दौरान गाड़ी से 48 बोतल देसी शराब तथा 12 बोतल अंग्रेजी थ्री एक्स रम, यूपी व चंडीगढ़ में बिक्री होने वाली बरामद की गई जिसे सब्जियों वह राशन के बीच छुपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस उप अधीक्षक मुकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी अधिनियम के तहत उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है उन्होंने बताया कि उक्त चालक के पास गाड़ी के कागजात ना होने पर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। संगड़ाह थाने के अंतर्गत नए साल में 4 दिनों में शराब के तीन मामले पकड़े गए हैं।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3