नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ): – उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली तहसील नोहराधार के सोतानी नामक स्थान पर पुलिस विभाग संगड़ाह की टीम द्वारा लगाए गए नाके के दौरान एक महिन्द्रा पिकअप से चार पेटी देसी तथा एक पेटी अंग्रेजी रम की बरामद की।एचएएसआई हाकम सिंह की टीम में शामिल संजय वर्मा, राजेंद्र सिंह,थानेशवर व राकेश आदि रात्रि गश्त के दौरान एक पिकअप एचपी 71-3870 राजगढ़ से नोहराधार की ओर आ रही थी जिसे नोहराधार निवासी महिपाल पुत्र सुंदर सिंह चला रहा था। पुलिस द्वारा तलाशी करने के दौरान गाड़ी से 48 बोतल देसी शराब तथा 12 बोतल अंग्रेजी थ्री एक्स रम, यूपी व चंडीगढ़ में बिक्री होने वाली बरामद की गई जिसे सब्जियों वह राशन के बीच छुपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस उप अधीक्षक मुकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी अधिनियम के तहत उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है उन्होंने बताया कि उक्त चालक के पास गाड़ी के कागजात ना होने पर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। संगड़ाह थाने के अंतर्गत नए साल में 4 दिनों में शराब के तीन मामले पकड़े गए हैं।
Breakng
- सत्ता में आते ही कांग्रेस ने डीजल पर 7.50 रूपये लीटर टैक्स लगाया : बिंदल
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
Monday, May 12