नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (संजय सिंह) :- सिरमौर जिला के ऊपर क्षेत्र हरिपुरधार में करीब 7500 फीट की ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध मा भंगायनी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। मकर सक्रांति के दिन जहां मंदिर में करीब 2000 श्रद्धालु पहुंचे। वहीं आज दूसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाया।
इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थली में ना केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि बाहरी राज्यों के लोगों की भी भारी आस्थाएं जुड़ी हुई है सालाना यहां लाखों की संख्या में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते है। माघ माह में यहां देवी के दर्शन करना शुभ माना जाता है।
2 दिन पहले क्षेत्र में हुई बर्फबारी के कारण यहां तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है बावजूद इसके बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे है। मंदिर कमेटी के प्रबंधक मोहर सिंह राणा ने बताया कि पिछले 2 दिनों में यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा लंगर की भी व्यवस्था की गई है मंदिर में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10